top header advertisement
Home - उज्जैन << अहमदाबाद में सीना फुलाएंगे शहर के बॉडी बिल्डर

अहमदाबाद में सीना फुलाएंगे शहर के बॉडी बिल्डर



उज्जैन। इंडियन बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस फेडरेशन के तत्वावधान एवं
गुजरात बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित 57वीं सीनियर नेशनल एवं
12वी वूमेन्स फिटनेस चैम्पियनशिप 2017 का आयोजन 20 से 23 अप्रैल तक
अहमदाबाद में होगा। जिसमें शहर के चयनित 5 बाॅडी बिल्डर हिस्सा लेंगे।
स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिशन एमपी के अध्य्ाक्ष प्रेमसिंह यादव ने बताया
कि नेशनल बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में चयनित बॉडी बिल्डर मांस पेशियां एवं
सीना फुलाकर पदक के लिये जोर आजमाईश करेंगे। चयनित शरीर साधको में
जेताराम नायक, उदित जोशी, मुज्ज्मिल पंवार, रिजवान खान, अरबाज शामिल हैं।
दल के कोच पूर्व मिस्टर इंडिया जिंतेंद्रसिंह कुशवाह एवं प्रबंधक मुकेश
जैन रहेंगे। राष्ट्रीय निर्णायक शैलेन्द्र व्यास (स्वामी मुस्कुराके) एवं
गजेंद्र मेहता को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। शैलेन्द्र व्यास
उद्घोषक की भूमिका भी निर्वहन करेंगे।

Leave a reply