थाईलैंड कराटे ओपन चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे चैहान
उज्जैन। कराते एसोसिएशन आॅफ इंडिया ने उज्जैन के ग्रीन बेल्ट खिलाड़ी जितेन्द्रसिंह चैहान का अंतरराष्ट्रीय थाईलैंड कराटे ओपन चैम्पियनशिप हेतु चयन किया है। जितेन्द्र बैंकाक में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में 20 से 24 अप्रैल तक आयोजित होने वाली स्पर्धा में अपने खेल कौशल का प्रदर्शन कर पदक प्राप्ति के लिए जोर आजमाईश करेंगे।
बैंकाक रवाना होने से पूर्व अक्षत इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमेन आनंद पंड्या, स्टेट बाॅडी बिल्डिंग एसोसिएशन के महासचिव शैलेन्द्र व्यास (स्वामी मुस्कुराके), सहायक कोच कुलदीप सिसौदिया, अभिषेक जोशी, कोच मुकुंद झाला, माता लाड़कुंवर ने जितेन्द्रसिंह चैहान का खेल अभिनंदन किया। उल्लेखनीय है कि अक्षत इंटरनेशनल स्कूल के 10वीं के प्रतिभावान खिलाड़ी ने अपने कोच मुकुंद झाला के नेतृत्व में प्रशिक्षण प्राप्त किया एवं लगातार वर्ष 2015-16 में नेशनल स्तर पर स्वर्ण पदक प्राप्त किये।