top header advertisement
Home - उज्जैन << गोहर बने अभा अनुसूचित जाति युवजन समाज के संभाग संयोजक

गोहर बने अभा अनुसूचित जाति युवजन समाज के संभाग संयोजक


उज्जैन। अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानचंद जिनवाल नईदिल्ली की सहमति से मनोहर गोहर को अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज का उज्जैन संभाग के संयोजक पद पर मनोनीत किया गया। 

गोहिया के मनोनयन उपरांत समाज के मोहनलाल नरवाले, दयाराम नरवाले, वाल्मीकि पंचायत अध्यक्ष रामप्रसाद सारवान, मदनलाल गौसर, विजय घावरी, चन्दर टांकले, हरिराम टोपे, रवि गौसर, मुकेश कप्तान आदि ने अभिनन्दन किया। मनोहर गोहिया पर अपने क्षेत्र में दलितों, उपेक्षितों व प्रताड़ितों को उनके मौलिक व संवैधानिक अधिकारों को प्राप्त कराने में संबंधित विभागों से लिखित व मौखिक कार्यवाही कर सहयोग प्रदान करने एवं अपने क्षेत्र में संगठन का विकास करने का दायित्व रहेगा। 

Leave a reply