top header advertisement
Home - उज्जैन << समाजसेवी महिलाओं द्वारा मातृछाया में प्रेशर कुकर भेंट

समाजसेवी महिलाओं द्वारा मातृछाया में प्रेशर कुकर भेंट


उज्जैन। समाजसेवी महिलाएं वृध्दावस्था में समाजसेवा कर अनुकरणीय उदाहरण पेश कर रही हैं। पूर्व में समाज में निर्धन वर्ग की बच्चियों के पालन पोषण में मदद कर सेवा करने वाली महिलाओं ने अपनी सेवा गतिविधि को जारी रखते हुए मंगलवार को मातृछाया में प्रेशर कुकर भेंट किया। समाजसेवी श्यामादेवी कुशवाह, सरस्वती परमार, सूर्यकान्ति चंदेल, रश्मि चैहान द्वारा यह कुकर भेंट किया गया। यह जानकारी रविंद्रसिंह कुशवाह ने दी।

Leave a reply