ताकि किसानों को न काटे मच्छर, दो कर्मचारी संपूर्ण मंडी परिसर में टीफा मशीन से उड़ा रहे मच्छर भगाने का धुआं
उज्जैन। कृषि उपज मंडी में रात बिताने वाले किसानों को मच्छर न काटे इसलिए मंडी समिति द्वारा प्रतिदिन शाम को टीफा मशीन से केमिकल का धुंआ उड़ाकर मच्छर भगाए जा रहे हैं। कृषि मंडी अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला ने बताया कि इस हेतु मंडी के दो कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जो मंडी प्रांगण में शाम 7 बजे के लगभग प्रतिदिन टीफा मशीन से स्प्रे कर मच्छर भगाने का काम कर रहे हैं। इससे किसानों, व्यापारियों, हम्मालों एवं तुलावटियों को मंडी प्रांगण में मच्छरों से राहत मिल सकेगी।