छोटे और मध्यम उद्योगों का सम्मेलन कटनी में 8-9 अप्रैल को
मध्यप्रदेश के कटनी में आगामी 8-9 अप्रैल को औद्योगिक सम्मेलन किया जा रहा है। इसमें लघु और मध्यम उद्योगों के संबंध में जरूरी जानकारी से अवगत करवाने के लिये उद्योगपतियों को आमंत्रित किया जा रहा है। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय-सत्येंद्र पाठक ने बताया कि छोटे-छोटे उद्योगों के लिये मध्यप्रदेश एक आदर्श राज्य है। प्रदेश में छोटे उद्योगों के लिये अनुकूल वातावरण है। उद्योगों के लिये श्रमिक, जनशक्ति, बिजली, पानी की समुचित उपलब्धता के साथ ही शांतिपूर्ण वातावरण भी है।
राज्य मंत्री श्री पाठक ने कहा कि सभी तरह के खनिज की भरपूर मात्रा की उपलब्धता की वजह से सम्मेलन के लिये कटनी को चुना गया है। यहाँ एसीसी सीमेंट प्लांट, लार्सन एण्ड ट्रूबो जैसी कम्पनी स्थापित है। साथ ही लगभग 130 साल पुराना डीजल लोकोमेटिक इंजन बनाने का कारखाना भी हैं। इसके अलावा कटनी, रेल मार्ग, राष्ट्रीय राजमार्ग और जबलपुर के जरिये हवाई सेवा से भी जुड़ा है।
ऋषभ जैन