top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << अटेर और बाँधवगढ़ में आचरण संहिता का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश

अटेर और बाँधवगढ़ में आचरण संहिता का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश


 

 मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती सलीना सिंह ने भिंड के अटेर एवं उमरिया के बाँधवगढ़ में होने जा रहे विधान सभा उप चुनाव में आदर्श आचरण संहिता का सख्‍ती से पालन करवाने के निर्देश दिये हैं। दोनों उप चुनाव क्षेत्र/जिलों में चुनाव घोषित होने की तिथि 9 मार्च से आदर्श आचरण संहिता लागू है। राज्य शासन ने भी चंबल एवं ग्वालियर संभाग के आयुक्त, भिण्ड और उमारिया जिले के कलेक्टर को आदर्श आचरण संहिता का पालन करवाने के निर्देश दिये हैं। उप चुनाव के दौरान शासकीय सेवकों का दायित्व है कि चुनाव आयोग के निर्देशों का न सिर्फ कड़ाई से पालन करें बल्कि अपने आचरण और व्यवहार में पूरी निष्पक्षता भी बरते।

अटेर एवं बाँधवगढ़ में अब तक 16 कारतूस, 6 गैर लायसेंसी शस्त्र जब्त तथा 10 हजार 764 लायसेंसी शस्त्र जमा करवाये गये हैं। क्रिमिनल एण्ड दण्ड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की विभिन्न धारा के तहत 6606 व्यक्ति के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। एक व्यक्ति को बाउंड ओवर भी किया गया है।

शांतिपूर्वक निर्वाचन के लिए दोनों जिलों में 39 गैर जमानती वारंट तामील करवाये जा चुके हैं। अभी 536 गैर जमानती वारंट की तामीली शेष है। पुलिस अधीक्षकों को तत्काल वारंट तामील करवाने को कहा गया है। एट्रोसिटी एक्ट के तहत 2 प्रकरण पर कार्रवाई की गई है। वल्नरबेल क्षेत्रों की पहचान कर गड़बड़ी करने वालों पर निगरानी रखी जा रही है। दोनों जिलों में सुरक्षा जाँच के लिए नाके तथा चेक-पोस्ट स्थापित किये गये हैं।

आबकारी एवं पुलिस की कार्रवाई में अटेर विधानसभा क्षेत्र से 30 बल्क-लीटर देशी शराब जब्त की गई तथा प्रकरण दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। बाँधवगढ़ में भी 15 प्रकरण दर्ज किये गये। दोनों जिलों में शराब की अवैध ब्रिकी एवं वितरण पर सतत निगरानी रखी जा रही है। आबकारी दल क्षेत्र में भ्रमण कर छापामार कार्रवाई कर रहे हैं। अवैध सामग्री के वितरण को रोकने के लिए फ्लाइंग स्कवाड लगातार दौरा कर रही है।
प्रलय श्रीवास्तव

Leave a reply