top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << निवेश के माध्यम से रोजगार बढ़ाने के प्रयास

निवेश के माध्यम से रोजगार बढ़ाने के प्रयास


 

मुख्यमंत्री श्री चौहान से गारमेंट निर्माताओं के प्रतिनिधि-मंडल की मुलाकात 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश में निवेश के जरिये रोजगार बढ़ाने के लिये राज्य सरकार द्वारा मिशन मोड में काम किया जा रहा है। प्रदेश की उद्योग नीति निवेश मित्र है। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज यहाँ वर्धमान ग्रुप के चेयरमेन श्री एस.पी. ओसवाल के साथ आये गारमेंट निर्माताओं के प्रतिनिधि-मंडल से मुलाकात कर रहे थे। गारमेंट निर्माताओं ने प्रदेश में गारमेंट उद्योग स्थापित लगाने की रुचि व्यक्त की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इन उद्योगों में प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिले इसके लिये पहले से उनके प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाये। चर्चा के दौरान बताया गया कि गारमेंट उद्योग में व्यापक संभावनाएँ हैं। इन उद्योगों में रोजगार के ज्यादा अवसर सृजित होते हैं। गारमेंट उद्योगों के लिये प्रोग्रेसिव नीति होना चाहिये। चर्चा के दौरान मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव द्वय श्री अशोक वर्णवाल और श्री एस.के. मिश्रा, प्रमुख सचिव वाणिज्य एवं उद्योग श्री मो. सुलेमान, ट्रायफेक के प्रबंध संचालक श्री डी.पी. आहूजा सहित गारमेंट निर्माता उद्यमी श्री वीरेन्द्र उत्पल, श्री एच.के.एल. नागू और श्री गौतम नायर उपस्थित थे।
एस.जे.

Leave a reply