20 जिले में बीज गोदाम-सह-ग्रेडिंग प्लांट स्थापित होंगे
सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग ने कहा है कि प्रदेश के 20 जिले में गोदाम-सह-ग्रेडिंग प्लांट स्थापित किये जायेंगे। इसके जरिये 20 समितियों को बीज की ग्रेडिंग के काम में सुविधा मिलेगी। श्री सारंग मध्यप्रदेश राज्य सहकारी बीज उत्पादक एवं विपणन संघ के संचालक मण्डल की बैठक में संबोधित कर रहे थे। बैठक में प्रमुख सचिव सहकारिता श्री अजीत केसरी, आयुक्त सहकारिता श्री कविन्द्र कियावत और प्रबंध संचालक बीज संघ श्री एस.एन. कोरी उपस्थित थे।
राज्य मंत्री श्री सारंग ने बताया कि वर्तमान में 6 जिले खरगोन, खण्डवा, बालाघाट, विदिशा, टीकमगढ़ और मंदसौर में गोदाम निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने प्रदेश में पंजीकृत 2523 बीज उत्पादक समितियों की समीक्षा करने और उन्हें संघ का सदस्य बनाने को कहा।
बताया गया कि वर्ष 2017-18 में बीज उत्पादन कार्यक्रम में 14 लाख 57 हजार क्विंटल बीज उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जो गत वर्षों की अपेक्षा 64.51 प्रतिशत अधिक है। बीज संघ की सदस्य ऐसी समितियों, जिनके उत्पादित बीज की उपलब्धता की जानकारी सीजनवार बीज संघ के पोर्टल पर अपलोड की गई है, के बीज को प्राथमिकता के आधार पर कृषि विभाग की शासकीय योजनाओं और प्राथमिक साख सहकारी समितियों में वितरण करने की व्यवस्था की जायेगी।
मनोज पाठक