top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << लघु और मध्यम उद्योगों के लिये मध्यप्रदेश आदर्श राज्य

लघु और मध्यम उद्योगों के लिये मध्यप्रदेश आदर्श राज्य



 
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय पाठक ने छोटे-छोटे उद्योगों के लिये मध्यप्रदेश को आदर्श राज्य बताया है। श्री पाठक आज मुम्बई में सी.आई.आई. द्वारा आयोजित मध्यम, लघु तथा सूक्ष्म उद्योगपतियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने 8-9 अप्रैल को कटनी में आयोजित औद्योगिक सम्मेलन में लघु व मध्यम उद्योगों की जानकारी देने के लिये उद्योगपतियों को निमंत्रित किया। श्री पाठक ने बताया कि वर्तमान में छोटे उद्योगों के लिये मध्यप्रदेश में अनुकूल वातावरण हैं, जहाँ न राजनीतिक हस्तक्षेप है और न ही बिजली, पानी की कमी है। उद्योगों के लिये आवश्यक श्रमिक तथा शान्ति पूर्ण वातावरण उपलब्ध है।

राज्य मंत्री श्री पाठक ने कहा कि अधिवेशन के लिये कटनी इसलिये चुना गया कि वहाँ हर तरह के खनिज भरपूर मात्रा में उपलब्ध हैं। इसी कारण ए.सी.सी. सीमेन्ट प्लान्ट तथा लार्सन टूब्रो जैसी कंपनी स्थापित हैं। कटनी में देश की हर दिशा में जाने वाली रेल, राष्ट्रीय महामार्ग तथा जबलपुर हवाई सेवा उपलब्ध है।

श्री पाठक ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन केन्द्र सरकार की आयुध कारखाना नीति के अनुसार राज्य में आयुध कारखाना स्थापित करना चाहता है। वर्तमान में मध्यप्रदेश में जबलपुर, इटारसी, भोपाल तथा कटनी में आयुध कारखाना है। कटनी जिले में लगभग 3 हजार एकड़ जमीन उद्योगों के लिये उपलब्ध है। कटनी में शिक्षा तथा पर्यटन के क्षेत्र में भी काफी संभावनाएँ हैं। कटनी में लगभग 130 साल पुराना डीजल लोकोमोटिक इंजिन बनाने का कारखाना भी है।

प्रमुख सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग श्री वी.एल. कांता राव ने आयुध आधारित उद्योगों के संदर्भ में मध्यप्रदेश शासन द्वारा दी जाने वाली रियायत एवं सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आयुध संबंधी उद्योगों के लिये मध्यप्रदेश के इन्दौर में इण्डो-जर्मन संयुक्त भागीदारी से टूल-रूम स्थापित हैं। इसके अलावा भोपाल में टूल-रूम उपलब्ध है। आयुध उद्योगों की स्थापना के लिये जबलपुर, कटनी में भी योग्यता प्रमाणीकरण के लिये परीक्षण सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए टूल-रूम की स्थापना करने का विचार किया जा रहा है।

सी.आई.आई. के अध्यक्ष तथा लार्सन टुब्रो के हैवी इन्जीनियरिंग सेक्शन के उपाध्यक्ष श्री मुकेश भार्गव ने कहा कि आयुध सेक्टर में निवेश करना किसी भी निवेशक के लिये योग्य निर्णय होगा। राज्य मंत्री श्री संजय पाठक ने ड्रायटेक के प्रबंध संचालक श्री योगेश शाह, केमट्रोज इण्डस्ट्री के प्रबंध संचालक श्री नंन्दकुमार, पाल टेक्सटाईल के प्रबंध संचालक श्री आहूजा तथा एटीस माईक्रोन्यूट्रीडेंटस एग्रो लिमिटेड के श्री राहुल मीरचन्दानी से उद्योग निवेश के संबंध में चर्चा की।
प्रलय श्रीवास्तव 

Leave a reply