top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << भोपाल में राज्य-स्तरीय संस्कृत सम्मेलन 29 मार्च को, देश के ख्याति-प्राप्त संस्कृत विद्वान शामिल होंगे सम्मेलन में

भोपाल में राज्य-स्तरीय संस्कृत सम्मेलन 29 मार्च को, देश के ख्याति-प्राप्त संस्कृत विद्वान शामिल होंगे सम्मेलन में



भोपाल में 29 मार्च को गुड़ीपड़वा के मौके पर राज्य-स्तरीय संस्कृत सम्मेलन रवीन्द्र भवन, भोपाल में होगा। सम्मेलन में देश के ख्याति-प्राप्त संस्कृत विद्वान शामिल होंगे।

सम्मेलन में मध्यप्रदेश में संस्कृत भाषा और इसके ज्ञान को व्यापक रूप दिये जाने पर विचार-विमर्श किया जायेगा। सम्मेलन में संस्कृत पाठशाला और रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम के बीच परस्पर समन्वय रखने पर सुझाव एकत्र किये जायेंगे। सम्मेलन के दौरान संस्कृत नाटक का भी मंचन किया जायेगा। सम्मेलन स्कूल शिक्षा मंत्री कुँवर विजय शाह के निर्देशन में महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान द्वारा आयोजित किया जा रहा है। पतंजलि संस्कृत संस्थान स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित हो रहा है।

पतंजलि संस्कृत संस्थान से संबद्ध 143 विद्यालय
महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान से 143 संस्कृत विद्यालय को संबद्धता प्रदान की गयी है। महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान द्वारा ली जाने वाली पूर्व मध्यमा प्रथम एवं द्वितीय खण्ड (9वीं एवं 10वीं) और उत्तर मध्यमा प्रथम एवं द्वितीय खण्ड (11वीं एवं 12वीं) की परीक्षा को माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी के समकक्ष मान्यता दी गयी है। वर्ष 2015-16 सत्र में इन परीक्षाओं में 3624 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

संस्थान के निर्देशन में 5 आवासीय आदर्श संस्कृत विद्यालय प्रारंभ किये गये हैं। यह विद्यालय बुरहानपुर, सिरोंज जिला विदिशा, बरही जिला कटनी, उज्जैन और दतिया में संचालित हो रहे हैं।
मुकेश मोदी

Leave a reply