top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << कॅरियर जीवन नहीं, जीवन का हिस्सा

कॅरियर जीवन नहीं, जीवन का हिस्सा


 

उच्च शिक्षा मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया ने कहा है कि कॅरियर जीवन नहीं, जीवन का हिस्सा है। श्री पवैया ने यह बात आज सरोजनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर (स्वशासी) महाविद्यालय में स्वामी विवेकानन्द कॅरियर अवसर मेला में कही। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी को अवसादग्रस्त नहीं होकर आत्म-विश्वास बढ़ाने की जरूरत है। श्री पवैया ने कहा कि संस्कारों में आत्म-विश्वास लाने और अपने कौशल के प्रदर्शन से अग्रणी बना जा सकता है। श्री पवैया ने कॅरियर मेले का फीता काटकर शुभारंभ किया और मेले में लगे स्टॉल का निरीक्षण किया।

श्री पवैया ने कहा कि एक ही गुरु के शिष्य अलग-अलग विचारधारा के हो सकते हैं। विद्यार्थी अपने संस्कार से ज्ञान को आत्मसात करते हैं। उन्होंने कहा कि आज सामाजिक सारोकार की जरूरत है। विद्यार्थी अपने व्यक्तित्व को गढ़ने शिक्षण संस्थाओं में आते हैं। उन्हें अपने राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्धता को याद रखना चाहिये। श्री पवैया ने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्किल डेवलपमेंट को बढ़ावा देने को कहा है। इसके लिये शिक्षा के क्षेत्र में नये प्रयोग की जरूरत है। कॅरियर मेला इसमें सहायक सिद्ध होंगे। इसी उद्देश्य से नैतिक शिक्षा के और अन्य नये पाठ्यक्रम भी शुरू किये जा रहे हैं।

रोजगार बोर्ड के अध्यक्ष श्री हेमंत देशमुख ने कहा कि रोजगार और स्व-रोजगार उपलब्ध करवाने के लिये 27 विभाग को जोड़कर एक प्लेटफार्म तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है। एक साल में हर जिले में स्व-रोजगार मेले लगाये जायेंगे। सोशल मीडिया के जरिये लोग अपने सुझाव भी दे सकते हैं। आने वाले समय में रोजगार संवाद भी होगा।

प्राचार्य डॉ. वन्दना अग्निहोत्री ने महाविद्यालय की जानकारी दी। श्रीमती अलका प्रधान ने कॅरियर मेले के बारे में बताया। इस मौके पर डॉ. आदित्य लूनावत और अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ. सुधा बैसा मौजूद थी।

स्वामी विवेकानन्द कॅरियर मार्गदर्शन योजना के जरिये आज दो दिवसीय 62वाँ कॅरियर मेला का आयोजन हुआ। इस वर्ष कुल 65 मेले लगाये जा रहे हैं। इसके जरिये अभी तक 6700 से ज्यादा प्लेसमेंट हुए हैं। इस वर्ष 450 से अधिक अल्पावधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण पूरे हो चुके हैं और 50 से अधिक प्रशिक्षण चल रहे हैं। प्रशिक्षण से 30 हजार से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं। भारत सरकार एवं आईआईटी मुंबई के सहयोग से मध्यप्रदेश के शासकीय महाविद्यालय एवं राज्य विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को आईटी साफ्टवेयर का नि:शुल्क प्रशिक्षण शुरू किया गया है।
दुर्गेश रायकवार

Leave a reply