top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << राज्यपाल श्री कोहली ने श्री परशुराम को दी डी.एस-सी. की मानद उपाधि

राज्यपाल श्री कोहली ने श्री परशुराम को दी डी.एस-सी. की मानद उपाधि


 

राज्यपाल श्री ओम प्रकाश कोहली ने राज भवन में प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव एवं राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री आर. परशुराम को जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय की डी.एस-सी. की मानद उपाधि प्रदान की। श्री कोहली ने श्री परशुराम को शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित भी किया। यह उपाधि श्री परशुराम द्वारा कृषि विकास के क्षेत्र में किये गये उल्लेखनीय कार्यों के लिए दी गयी है। श्रीमती लीना परशुराम भी उपस्थित थीं।

विश्वविद्यालय के कुलपति श्री विजय सिंह तोमर ने बताया कि श्री परशुराम ने जबलपुर कृषि विश्वविद्यालय के साथ ही राजमाता विजया राजे कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के अधोसंरचनात्मक सुविधाओं के विकास के लिए भी अनेक कार्य किये हैं। उन्होंने बताया कि इसके पहले पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय श्री ए.पी.जे.अब्दुल कलाम, डॉ एम.एस.स्वामीनाथन, डॉ खुस, डॉ वासल और डॉ क्यूमिंग सहित 6 ख्यातिलब्ध लोगों को यह उपाधि दी जा चुकी है।

इस मौके पर राज्यपाल के प्रमुख सचिव डॉ. एम. मोहन राव, सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्रीमती सुनीता त्रिपाठी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
राजेश पाण्डेय

Leave a reply