भांग व भांगघोटा दुकानों की नीलामी 20 मार्च को
उज्जैन । नीलामी से शेष रही 02 भांग एवं 02 भांगघोटा दुकानों की वर्ष 2017-18 के लिये नीलामी होगी। नीलामी 20 मार्च को सुबह 11 बजे सिंहस्थ मेला कार्यालय में की जायेगी। विस्तृत जानकारी सहायक आबकारी आयुक्त कार्यालय उज्जैन से कार्यालयीन समय में (अवकाश के दिनों सहित) प्राप्त की जा सकती है।