राज्य बीमारी सहायता योजना में उपचार पर वहन की गई 01 करोड़ से अधिक राशि
उज्जैन । राज्य बीमारी सहायता योजना में गरीब मरीजों के उपचार पर 01 करोड़ 03 लाख 36 हजार रूपये राशि जारी वर्ष में व्यय की गई है। इस राशि से 133 रोगी लाभान्वित हुए। जिले में वर्ष 2016-17 में गत 01 अप्रैल से विगत माह फरवरी तक उक्त राशि से उपचार कराया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रदीप व्यास ने बताया कि योजना के तहत बड़नगर तहसील के कुलावदा निवासी गोविन्द गुर्जर, फुटफला तहसील तराना निवासी अन्तरसिंह जैसे कई गंभीर हृदय रोगी लाभान्वित किये गये हैं। गोविन्द गुर्जर लम्बे समय से बीमार थे, थोड़ी सी मेहनत पर वे जल्द ही थक जाते थे, जिससे उनका खेतीबाड़ी का काम प्रभावित होता था। स्थानीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता से सम्पर्क होने पर वे बड़नगर चिकित्सालय में लाये गये, जहां परीक्षण में गंभीर हृदय रोग की संभावना प्रतीत हुई। इसके बाद गोविन्द गुर्जर को जिला चिकित्सालय उज्जैन भेजा गया। यहां डॉ.पुराणिक तथा अन्य चिकित्सकों द्वारा सूक्ष्म परीक्षण जांच की गई। गंभीरता के दृष्टिगत तुरन्त उनका प्रकरण राज्य बीमारी सहायता योजना में स्वीकृति के लिये भेजा गया। इसके बाद उन्हें भण्डारी अस्पताल एवं रिसर्च सेन्टर इन्दौर में रैफर किया गया। इन्दौर में इनका सफलतापूर्वक उपचार हुआ। इनके उपचार पर राज्य बीमारी सहायता निधि से 01 लाख 65 हजार रूपये शासन ने वहन किये। अब गोविन्द गुर्जर पूरी तरह स्वस्थ हैं तथा सामान्य जीवन जीते हुए खेतीबाड़ी के काम को अच्छे से कर रहे हैं।
ऐसा ही उदाहरण फुटफला के अन्तरसिंह का है। महज 39 वर्ष की आयु में वे कार्यकलापों के दौरान सतत थकान महसूस करते थे। उनका तराना अस्पताल में परीक्षण हुआ। चिकित्सक ने जिला चिकित्सालय में परीक्षण के लिये भेजा। यहां उनके प्रकरण में बीमारी की गंभीरता को देखते हुए राज्य बीमारी सहायता निधि से प्रकरण स्वीकृत करवाकर सीएचएल अपोलो हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर इन्दौर में सफलतापूर्वक हृदय रोग की एमबीआर बीमारी का उपचार हुआ। राज्य बीमारी सहायता निधि से उनके उपचार पर 01 लाख 65 हजार रूपये व्यय हुए। ये परिवार शासन का आभार व्यक्त करते हैं।