जिले में कटे होंठ और फटे तालू वाले शीघ्र होंगे विकृति-मुक्त
उज्जैन । उज्जैन जिले में कटे-फटे होंठ एवं तालू वाले बच्चों को विकृतियों से मुक्त करने के लिये सतत प्रयास जारी हैं। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे द्वारा इस सम्बन्ध में विशेष पहल की जाकर अभियान संचालित किया गया है। वर्ष 2015-16 में 42 तथा 2016-17 में 46 सफल सर्जरी ऑपरेशन जिले में ऐसे बच्चों के करवाये गये हैं। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा शून्य से 18 वर्ष आयु के सभी बालक-बालिकाओं का सर्वेक्षण द्वारा चिन्हांकन किया गया है और शिविरों के माध्यम से उनका परीक्षण कर नि:शुल्क उपचार कराया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के लगातार प्रयासों से बच्चों तथा उनके पालकों के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई है। सामान्य बच्चों के समान अपने बच्चों को देखकर माता-पिता शासन को कोटि-कोटि धन्यवाद देते हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.व्यास ने बताया कि वर्तमान में मात्र 02 बच्चे सर्जरी हेतु जिले से चिन्हित हैं, जिनका निकट भविष्य में उपचार करवाया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले को कटे होंठ एवं फटे तालु से मुक्त किये जाने हेतु सम्पूर्ण जानकारी के साथ शासन को पत्र प्रेषित किया गया है।