‘नोटबंदी’ पर होगा अखिल भारतीय कबाड़ा
उज्जैन। हास्य का ढोल, व्यंग्य का नगाड़ा नोटबंदी में हो गया अच्छे-अच्छों का कबाड़ा। कबाड़ा मंडली द्वारा 21वां अखिल भारतीय कबाड़ा का बुक्काफाड़ आयोजन 18 मार्च को रात्रि 8 बजे से होटल आश्रय के बाड़े में किया जा रहा है।
कबाड़ा मंडली के निदेशक कबाड़ी सुमित नारंग ने बताया कि इस वर्ष का कबाड़ा ‘नोटबंदी’ की थीम पर आधारित है। ‘कबाड़ा रिजर्व बैंक’ द्वारा 10 हजार के नोट की गड्डी पर आकर्षक आमंत्रण दिया जा रहा है। 10 लाख रूपये की नाट की गड्डी घर-घर पहुंचा कर नोटमंदी को दूर किया जा रहा है। 1 लाख रूपये का हार एवं 10 करोड़ रूपये के नोट से कबाड़ा कवियों को मंच पर सूत्रधार स्वामी मुस्कुराके एवं अजेश अजनबी प्रस्तुत करेंगे। घर की कबाड़िन मधुलिका पसारी एवं पद्मिनी की हास्य व्यंग्य की अनूठी जुगलबंदी होगी। नोटबंदी का कबाड़ा मंच शकील खान एवं नवीन बलसारा द्वारा निर्मित किया जा रहा है। कबाड़ा के श्रोताओं को ठंडाई एवं फाफड़े का भोग लगाया जाएगा। 21वें अखिल भारतीय कबाड़ा में मुंबई के मिमिक्री आर्टिस्ट राजकुमार रैंचों हास्य व्यंग्य का बैंजों बजाएंगे। गुलाबी नोट की तरह मंच की रौनक रहेगी कवियत्री भुवन मोहिनी इंदौर। 1 हजार के नोट की तरह बागी जाॅनी बैरागी ठहाकों की वर्षा कराएंगे। मंच की मस्ती का सिकंदर होगा हिमांशु बवंडर, व्यंग्य के गुब्बारे छोड़ेंगे शंकरसिंह सिसौदिया, कबाड़ा मंच पर हास्य की पिचकारी से तरबतर करेंगे संचालक शशिकांत यादव। रसिक श्रोताओं को हास्य व्यंग्य के कड़ाव में डुबकी लगाने का आमंत्रण प्रवीण वशिष्ठ, कैलाश माहेश्वरी, विवेक जायसवाल, अजेश अग्रवाल, रवि लोहिया, सपन माहेश्वरी, नरेश भंडारी, मनीष शर्मा, अवनीश गुप्ता, सतीन दिसावल, विजय मूंदड़ा, नीरज हरभजनका, कपिल अग्रवाल, जगदीश गुलाटी, बबन तोतला, गिरीश गोयल, चेतन गुप्ता, निलेश जैन, परेश नीमा, रशीद खान, सुनील कोटवानी, स्वप्निल देशपांडे, पंकज अग्रवाल, अक्षय आमेरिया, संजीवसिंह कुलश्रेष्ठ, आशीष गोयल, धीरज जैन, नवाब शेख फेमस ने दिया है।