अभिव्यक्ति मंच पर खेली फूलों से होली
उज्जैन। अभिव्यक्ति मंच पर शहर की प्रतिभाओं ने फूलों से होली खेली। होली थीम पर आधारित नृत्य-गीत प्रस्तुतियां हुई जिसमें नन्हें बच्चों के साथ युवक-युवतियों ने भी मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
संयोजक राजेश अग्रवाल के अनुसार इस अवसर पर विशेष रूप से राज्यसभा सांसद डाॅ. सत्यनारायण जटिया, विजय अग्रवाल, हितेश काले, मुकुंद सर, रमेश सिसौदिया, हेमंत नागर, सुमित शमी, श्रीनाथ चैधरी, केलाश काबरा, हरिश गेहलोत, मदन सांखला, संजय सोनी, राकेश भार्गव, मानसी उपाध्याय, खुशी बुंदेला, साक्षी द्विवेदी आदि उपस्थित थे। अतिथियों के साथ श्रेष्ठ प्रस्तुति देने वाली प्रतिभाओं को भी मंच पर सम्मानित किया गया।