होली मिलन समारोह में हुआ समाजसेवियों का सम्मान
उज्जैन। अग्रवाल विकास समिति का होली मिलन समारोह अग्रसेन भवन में आयोजित
किया गया। जिसमें समाजसेवियों का सम्मान किया गया साथ ही मनोरंजक खेल,
हाउजी एवं प्रश्नमंच का आयोजन भी किया गया। विजेताओं को चांदी के सिक्के
पुरस्कार स्वरूप प्रदान किये गये।
अजीत मंगलम के अनुसार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद चिंतामणि मालवीय
थे। विशिष्ट अतिथि इंदौर के उद्योगपति व समाजसेवी पवन सिंघल एवं संतोष
गोयल थे। अतिथि के रूप में इंदौर के ही समाजसेवी दिनेश पंपवाले,
राजेन्द्र गोयल सीए उपस्थित थे। अध्यक्षता समिति अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण
अग्रवाल ने की। इस अवसर पर नगर के प्रसिध्द समाजसेवी व दानदाता गोपालदास
गर्ग तथा समिति सचिव ओमप्रकाश गर्ग का उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए
सम्मान कया गया। सम्मान पत्र का वाचन गोविंद गोयल एवं मयूर अग्रवाल ने
किया। प्रसिध्द वैद्यराज आर.के. पांडे ने जीवन प्रबंधन पर अपने विचार
रखे। अतिथियों का सम्मान शैलेन्द्रकुमार मित्तल, राकेश सरवाकर व रामेश्वर
सिंहल ने किया। स्मृति चिन्ह अविनाश गुप्ता, कमलेश अग्रवाल व दिलीप गर्ग
ने प्रदान किये। संचालन अजीत मंगलम ने किया एवं आभार संजय अग्रवाल सीए ने
माना।