आचार्यश्री का ७४वां जन्मोत्सव आज, बरसेगा गुरुभक्ति का रंग
आचार्यश्री नवरत्नसागर जी का गुणानुवाद करने उमड़ेगा श्वेतांबर जैन समाज, मुंबई-अहमदाबाद के संगीतकारों की प्रस्तृति, खाराकुंआ पेढ़ी मंदिर से निकलेगा जूलूस, विभिन्न शहर से आएंगे गुरुभक्त
उज्जैन। मालव भूषण आचार्य नवरत्नसागर म.सा. के ७४वें जन्मोत्सव पर आज बुधवार को भव्य समारोह आयोजित होगा। गुरु गुणानुवाद में भक्ति का रंग बरसाने मुंबई के सुप्रसिद्ध गायक नरेंद्र वाणीगोता व अहमदाबाद के संगीतकार त्रिलोक मोदी आएंगे। अरविंद नगर स्थित महाकाल परिसर में सुबह ९.३० बजे से कार्यक्रम शुरु होगा। इससे पहले सुबह ८ बजे खाराकुंआ स्थित पेढ़ी मंदिर से आचार्य विश्वरत्नसागर की निश्रा में वरघोड़ा (जूलसू) निकलेगा। समारोह में शामिल होने गुजरात, राजस्थान सहित मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों से गुरुभक्त पहुंचेंगे।
सकल श्वेतांबर जैन श्रीसंघ, जैन श्वे. मालवा महासंघ व नवरत्न परिवार के संयोजन में होने वाले कार्यक्रम में शहर का समूचा श्वेतांबर जैन समाज उमड़ेगा। आचार्यश्री के देवलोकगमन के बाद यह पहला अवसर है जब इस तरह का आयोजन हो रहा है। जिसको लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की गई है। ऋषभदेव छगनीराम पेढ़ी ट्रस्ट सचिव जयंतिलाल जैन तेलवाला व राहुल कटारिया के अनुसार महाकाल परिसर में गुरु गुणानुवाद होगा। जिसमें आचार्यश्री के जीवन से जुड़े प्रसंग बताने के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से उनका अनुसरण करने की प्रेरणा दी जाएगी। बतौर अतिथि मंत्री पारस जैन, महापौर मीना जोनवाल, विधायक मोहन यादव, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र वशिष्ठ व अन्य शामिल होंगे।
समारोह में ये रहेगा विशेष
- संगीतकार नरेंद्र वाणीगोता व त्रिलोक मोदी पहली बार शहर आ रहे है।
- गुरुभक्तों के बीच दोनों अपनी पुरी टीम के साथ प्रस्तुति देंगे।
- मालवा क्षेत्र के १५० से अधिक श्रीसंघों के पदाधिकारी पहुंचेंगे।
- विभिन्न शहरों से २५ बसों व सैकड़ों वाहनों में गुरुभक्त पहुंच रहे है।
- सकलश्री संघ का साधार्मिक वात्सल्य आयोजित होगा।