त्रिदिवसीय महावीर जयंती महोत्सव को लेकर हुई बैठक
उज्जैन। त्रिदिवसीय महावीर जयंती महोत्सव को लेकर समग्र दिगंबर जैन समाज की बैठक डाबरीपीठा स्थित श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन धर्मशाला में आयोजित की गई। जिसमें महोत्सव के पूर्व मुख्य संयोजक अनिल गंगवाल को पुनः महोत्सव का संयोजक नियुक्त किया गया। साथ ही बैठक में तीन दिनों तक होने वाले महावीर जयंती महोत्सव को लेकर कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।
बैठक में पूर्व मुख्य संयोजक अनिल गंगवाल द्वारा गत वर्ष का आय-व्यय का हिसाब प्रस्तुत किया गया जिसे सर्वानुमति से पारित किया गया। कार्य में उर्जा और नवीनता बनी रहे व और अधिक उत्साह से भगवान का जन्म जयंती महोत्सव संपन्न हो इस हेतु पूर्व संयोजक अनिल गंगवाल ने नवीन संयोजक बनाने का प्रस्ताव रखा।
सदन ने रायशुमारी कर पद मुक्त होने के गंगवाल के प्रस्ताव को अस्वीकार करते हुए इस वर्ष हेतु भी मुख्य संयोजक पद के लिए पुनः अनिल गंगवाल को ही सर्वानुमति से त्रिदिवसीय महावीर जयंती महोत्सव के सभी कार्यक्रमों को सुचारू क्रियान्वयन हेतु मुख्य संयोजक नियुक्त किया। सभी सदस्यों का आभार मानते हुए अनिल गंगवाल ने बताया कि त्रिदिवसीय आयोजनों की रूप रेखा बनाकर उसकी सफलता हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया जाएगा। इसी तारतम्य में पूर्व से गठित वात्सल्य भोज समिति के सभी सदस्यों की महाकाल मंडपम रामघाट पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने हेतु विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर अनिल गंगवाल ने वात्सल्य भोज समिति के सभी सहयोगी सदस्यों को गत वर्ष के उनके सहयोग हेतु आभार व्यक्त करते हुए इस वर्ष भी महावीर जयंती के त्रिदिवसीय कार्यक्रमों की सफलता हेतु सभी समाजजनों से सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया।