18 मार्च से 2 दिवसीय संभाग स्तरीय मेगा रोजगार मेला उज्जैन में
उज्जैन । जिला रोजगार कार्यालय द्वारा आगामी 18 मार्च से 02 दिवसीय मेगा रोजगार मेले का आयोजन उज्जैन में होगा। यह संभाग स्तरीय रोजगार मेला महाकाल ओवर ब्रिज के नीचे संभागीय हाट बाजार में प्रात: 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक आयोजित किया जायेगा। उज्जैन जिले के अलावा देवास, शाजापुर तथा आगर मालवा जिलों के आवेदकों को निजी क्षेत्र की कंपनियों में प्रारम्भिक चयन के लिये साक्षात्कार देने का अवसर इस मेले में मिलेगा।
उप संचालक रोजगार श्री मनोज अग्निहोत्री ने बताया कि प्रथम दिवस 18 मार्च को कक्षा 5वी से 12वी उत्तीर्ण तथा 19 मार्च को स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई एवं डिप्लोमा परीक्षा उत्तीर्ण आवेदक साक्षात्कार के लिये उपस्थित हो सकते हैं। आवेदक की आयु 18 से 30 वर्ष के मध्य होनी चाहिये। साथ में सभी अंकसूचियां तथा आधार कार्ड लाना होगा। मेले में प्रशिक्षण सह रोजगार के लिये 01 हजार से अधिक पदों के लिये प्रारम्भिक चयन किया जायेगा। मेले में पुणे, पीथमपुर, अहमदाबाद, भोपाल, देवास, रतलाम जैसे स्थानों की विभिन्न कंपनियों, एसटीआई, स्पीनटेक्स, आइशर हेवी व्हीकल्स, लॉर्सन एण्ड टूब्रो, रिलायबल फर्स्ट, बालाजी सिक्योरिटी, सेल इण्डिया, ईबे, टेक्सपोर्ट, जेके एग्रीटेक, नवकिसान बायोप्लांटेक, एमसी इंटरप्राइजेस, रिपल एडवायजरी, यशस्वी एकेडमी ऑफ स्कील, सीपेट, विनफोकस, रिलायंस कम्युनिकेशन, वेन स्पन, प्रतिभा सिंटेक्स जैसी निजी क्षेत्रों के 25 से ज्यादा नियोजक रहेंगे।
कंपनियों के नियोजक लगभग डेढ़ हजार से ज्यादा सिक्योरिटी गार्ड, मशीन ऑपरेटर, टेक्नीशियन, सेल्स एवं मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, कॉल सेन्टर, बीपीओ ऑपरेटर, प्रबंधक, फायनेंस एडवाइजर, बीमा सलाहकार जैसे विभिन्न पदों के लिये प्रारम्भिक चयन करेंगे। इसके अलावा पार्टटाईम जॉब के लिये भारतीय जीवन बीमा निगम, मैक्सलाइफ, एक्साइड लाइफ, एसबीआई लाइफ, रिलायंस लाइफ आदि बीमा बेस्ट कंपनियों के स्टॉल रहेंगे। मेले में प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार के लिये नामांकन तथा मार्गदर्शन के लिये डीटीआईसी, अन्त्यावसायी, खादी व ग्रामोद्योग, जिला अग्रणी बैंक, आरसेटी, आईसेक्ट, सेडमेप, एमपीकॉन, जनशिक्षण संस्थान आदि एजेन्सियां व कार्यालय उपस्थित रहेंगे।