60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठजनों के लिये परीक्षण शिविर 18 मार्च को उज्जैन में सहायक उपकरण वितरण के लिये परीक्षण होगा
उज्जैन । भारत सरकार की वयोश्री योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठजनों के लिये एक परीक्षण शिविर उज्जैन में आगामी 18 मार्च को आयोजित किया जाने वाला है। शिविर में वरिष्ठों को सहायक उपकरण वितरण के लिये परीक्षण किया जायेगा। स्थान नगर निगम (सामाजिक न्याय परिसर) उज्जैन रहेगा। शिविर में नगर पालिका निगम उज्जैन क्षेत्र तथा जनपद पंचायत उज्जैन क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित हो सकेंगे।
संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय ने बताया कि शिविर में परीक्षण उपरान्त सहायक उपकरण देने के लिये अनुशंसित वरिष्ठजनों की सूची तैयार की जायेगी। एलिम्को को मांगपत्र भेजकर आगामी 26 मार्च को जिला स्तर पर होने वाले शिविर में वितरण किया जायेगा। शिविर में चिकित्सक और स्थानीय निकाय के प्रतिनिधि उपस्थित रहकर पात्रता मापदण्ड अनुसार हितग्राहियों का चयन करेंगे।
घट्टिया में शिविर आज
वयोश्री योजना के तहत आयोजित किये जा रहे शिविरों की श्रृंखला में 15 मार्च को जनपद पंचायत घट्टिया में शिविर आयोजित होगा। इसके बाद 16 मार्च को खाचरौद तथा तराना एवं 18 मार्च को महिदपुर व उज्जैन में शिविर आयोजित होंगे। शिविरों में वरिष्ठजनों का परीक्षण डॉक्टर्स तथा एलिम्को के दल द्वारा करके उपकरण प्रदाय के लिये चिन्हांकित किया जायेगा। शिविरों में व्हील चेयर, वॉकिंग स्टीक, ट्रायपॉट्स, क्वाड्रीपॉट्स, वॉकर्स, एल्बोकचेस, श्रवण यंत्र, स्पेक्टेक्लस, डेंचर्स जैसे सहायक उपकरण प्रदाय किये जाने हेतु परीक्षण किया जाना है। वरिष्ठजनों के अपने साथ आयु प्रमाणीकरण के उचित दस्तावेज जैसे अंकसूची, वोटर आईडी, जन्म प्रमाण-पत्र के अलावा, बीपीएल राशन कार्ड, खाद्यान्न पर्ची, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना से सम्बन्धित दस्तावेज तथा पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आना होगा।