ज्ञानोदय विद्यालय की कक्षाओं के प्रवेश के लिये चयन परीक्षा 10 अप्रैल को
उज्जैन । शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय लालपुर देवास रोड नागझिरी में शैक्षणिक सत्र 2017-18 के तहत कक्षा 7वी, 8वी, 9वी में उपलब्ध रिक्त सीटों के विरूद्ध चयन परीक्षा का आयोजन आगामी 10 अप्रैल को किया जायेगा। विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि प्रवेश के लिये इच्छुक अनुसूचित जाति, जनजाति एवं गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले विद्यार्थी जिस कक्षा में प्रवेश चाहते हैं, उसके पूर्व की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने पर चयन परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये पात्र रहेंगे। आवेदन कार्यालयीन समय में आगामी 6 अप्रैल तक जमा कराये जा सकते हैं।