जनसुनवाई में आये आवेदनों के निराकरण के लिये निर्देश दिये गये
उज्जैन । प्रति मंगलवार आयोजित की जाने वाली जनसुनवाई के क्रम में 14 मार्च को जिला पंचायत के सभाकक्ष में अपर कलेक्टर श्री बसन्त कुर्रे द्वारा जनसुनवाई की गई। इसमें आये आवेदनों के निराकरण के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये। श्री शेख नियाज मोहम्मद ने आवेदन दिया कि विभिन्न तहसीलों द्वारा विगत 03 वर्षों 2014-15, 2015-16 व 2016-17 से वक्फ कृषि भूमि की राशि वक्फ बोर्ड भोपाल के खाते में स्थानान्तरित नहीं की गई। इसके अतिरिक्त वक्फ सम्पत्तियों पर हो रहे अतिक्रमण को हटाये जाने और सम्पत्तियों के लम्बित प्रकरणों के निराकरण के लिये भी आवेदन दिया गया। इस पर आफिसर इंचार्ज संस्कृति को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
घट्टिया तहसील के ग्राम पानबड़ोदिया निवासी घनश्याम पंवार ने आवेदन देकर शिकायत की कि सिंहस्थ के दौरान निर्माण कार्य हेतु उनके मकान को तोड़ दिया गया था, परन्तु आज दिनांक तक उन्हें किसी भी तरह का हर्जाना प्रदाय नहीं किया गया है। इस पर तहसीलदार घट्टिया को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। निपानिया गोयल निवासी मंगलाबाई पति प्रकाश ने आवेदन दिया कि अत्यन्त निर्धन होने के कारण उन्हें उनके पति का उपचार करवाने में बहुत परेशानी हो रही है, इसलिये उन्हें आर्थिक सहायता स्वीकृत की जाये। इस पर स्वास्थ्य विभाग को नियमानुसार कार्यवाही करने को कहा गया।
इस्कॉन मन्दिर के पीछे बिजली आफिस के सामने रह रहे निवासियों ने आवेदन दिया कि वे गरीबी की रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं और पक्के मकान नहीं होने के कारण उन्हें झुग्गी में निवास करना पड़ रहा है। उन्होंने निवास के लिये पक्के आवास उपलब्ध करवाये जाने का निवेदन किया, जिस पर सीईओ यूडीए को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। शास्त्री नगर निवासी योगिता कमलकिशोर बुन्देला ने आवेदन दिया कि उनके खाली प्लॉट पर पड़ौसी द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण करवाया जा रहा है, जिसे तत्काल रोका जाये। इस पर कार्यवाही हेतु आयुक्त नगर निगम को आवेदन अग्रेषित किया गया।
ग्राम सलामता निवासी नारायण पिता गोपाल ने आवेदन दिया कि वे एक किसान हैं और नाबार्ड से उन्हें कृषि कार्य हेतु ऋण उपलब्ध करवाया जाये, जिस पर एलडीएम को उनका प्रकरण नाबार्ड भेजने के निर्देश दिये गये। सेवा निवृत्त पटवारी उज्जैन निवासी दूलेसिंह यादव ने सेवा निवृत्ति के समय काटी गई राशि का भुगतान उन्हें करवाये जाने के लिये आवेदन दिया, जिस पर तहसीलदार उज्जैन को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। ग्राम मसवाड़िया धार तहसील बड़नगर के निवासियों ने आवेदन देकर शिकायत की कि उनकी जमीन का नक्शा बंदोबस्त के दौरान वर्ष 1990-91 में त्रुटिपूर्ण बन गया था, जिसके सुधार के लिये विगत 8 से 10 सालों से उनके द्वारा कई प्रयास किये गये हैं, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई है। ग्रामीणों ने तत्काल पुन: बंदोबस्त करवाने के आदेश जारी करने के लिये निवेदन किया, जिस पर आफिसर इंचार्ज लेण्ड रिकार्ड को पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार अन्य मामलों में जनसुनवाई की गई।