सत्कार शाखा में पदस्थ अधिकारियों को कार्य सौंपा
उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे द्वारा जिला सत्कार शाखा में पदस्थ अधिकारियों को नये सिरे से व्यवस्था का दायित्व सौंपा है। जारी आदेश के अनुसार अपर कलेक्टर श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी जिला सत्कार अधिकारी रहकर सम्पूर्ण व्यवस्थाओं के प्रभारी रहेंगे।
कलेक्टर ने संयुक्त कलेक्टर श्री केके रावत को अतिरिक्त जिला सत्कार अधिकारी नियुक्त किया है। उप सत्कार अधिकारी एसडीएम श्री क्षितिज शर्मा सोमवार को, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शैली कनाश मंगलवार को, श्री एसआर सोलंकी बुधवार को, श्री एसएस रावत गुरूवार को, डिप्टी कलेक्टर श्री रजनीश श्रीवास्तव शुक्रवार को, तहसीलदार श्री राजाराम करजरे शनिवार को तथा तहसीलदार श्री संजय शर्मा रविवार को अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। कलेक्टर ने इसी के साथ तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी, राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीलदार, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख सहित पटवारियों की ड्यूटी सत्कार कार्य के लिये लगाई है।