वर्णागम कला शिविर 15 मार्च से
उज्जैन । कालिदास संस्कृत अकादमी द्वारा पारम्परिक चित्र एवं मूर्तिकला के संरक्षण उद्देश्य से वर्णागम कला शिविर 15 से 21 मार्च तक चित्र तथा समरस मूर्ति शिल्प शिविर 15 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है। इसमें महाकवि कालिदास की रचनाओं पर देश के सुप्रसिद्ध चित्रकार एवं मूर्तिकार अपनी कलाकृतियों का सृजन करेंगे।
शिविर का विधिवत शुभारम्भ 15 मार्च को शाम 5 बजे होगा। शिविर के मुख्य अतिथि विधायक डॉ.मोहन यादव होंगे तथा अध्यक्षता वरिष्ठ मूर्तिकार एवं सिरेसिक विभाग प्रमुख डॉ.रामचन्द्र भावसार और डॉ.अल्पना उपाध्याय रहेंगी। यह जानकारी निदेशक श्री आनन्द सिन्हा द्वारा दी गई।