समर्थन मूल्य की खरीदी आज से, सबसे पहले एसएमएस लघु सीमान्त कृषकों को
1
उज्जैन । समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी उज्जैन जिले में 15 मार्च से प्रारम्भ होगी। खरीदी के लिये जिले में कुल 71 केन्द्र बनाये हैं। खरीदी की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे के निर्देश अनुसार सबसे पहले लघु एवं सीमान्त कृषकों की फसल खरीदी की जायेगी, इसके लिये उनको एसएमएस किये गये हैं। समर्थन मूल्य पर गेहूं (एफएक्यू क्वालिटी) का रेट 1625 रूपये प्रति क्विंटल है। जिले में 03 लाख 20 हजार मै.टन गेहूं खरीदी का लक्ष्य रखा गया है।
खाद्य नियंत्रक श्री आरके वाइकर ने बताया कि उज्जैन जिले में इस बार गेहूं का रकबा 02 लाख 70 हजार हेक्टेयर है। इसमें से कृषकों द्वारा पंजीकृत कराया गया रकबा 01 लाख 59 हजार हेक्टेयर है।
खरीदी केन्द्र
गेहूं खरीदी के लिए सैक्टर उज्जैन में 12 केन्द्र रहेंगे, इनमें चिमनगंज मंडी उज्जैन विपणन सहकारी संस्था तिलहन संघ उज्जैन, सेवा सहकारी संस्था उज्जैन, नरवर, नौगावां, ताजपुर, बेसौदा तालोद, लेकोड़ा, पंथपिपलई, ढाबला रैवारी व करोहन सम्मलित है। सेक्टर घटिटया में सेवा सहकारी संस्था सौढग, रातड़िया, निपानिया गोयल, बोरखेड़ा भल्ला, मालीखेडी, रूई, पानबिहार, घट्टिया तथा सेवा सहकारी संस्था जैथल शामिल है।
सैक्टर तराना में विपणन सहकारी संस्था तराना, सेवा सहाकारी संस्था रूपाखेडी, साला खेडी , माकड़ौन, कनासिया ,कड़ौदिया, पाट, टुकराल, कायथा, कनार्दि सेवा सहकारी संस्था शामिल है। सेक्टर महिदपूर में सेवा सहकारी सस्था भीमाखेड़ा , गोगापुर , झारडा , खेड़ा खजुरिया, चितावद बैजनाथ, घोसला, गोगाखेडा, झुटावद, कासोन, रणायरापीर शामिल है। सैक्टर खाचरौद में विपणन सहकारी संस्था खाचरौद, नरसिंहगढ़, घिनोदा, नागदा, उन्हेल, सेवा सहकारी संस्था झिरन्याशेख, पासलोद, बेरछा, नरेड़ीपाता, चिरोला शामिल हैं।
सैक्टर बड़नगर में जो केन्द्र बनाये गये हैं उनमें विपणन सहकारी संस्था बड़नगर, सेवा सहकारी संस्था जाफला, आमला, रूनिजा, भाटपचलाना, इंगोरिया, खरसोदकला, लोहाना, जलोदिया, जहांगीरपुर, खरसोदखुर्द, पलसोड़ा, चिकली, फतेहपुर, खंडोदा, सलवा तथा लखेसरा शामिल हैं।
तौलकांटों से छेड़छाड़ करने वाले दण्डित होंगे
कलेक्टर ने निर्देश दिये कि सभी खरीदी केन्द्रों के छोटे-बड़े सभी कांटों का सत्यापन नापतौल विभाग द्वारा किया जाना अनिवार्य होगा। कलेक्टर ने साथ ही सहकारिता विभाग को निर्देश दिये हैं कि खरीदी केन्द्र पर तौलकांटों से छेड़छाड़ की शिकायत आने पर सम्बन्धित कर्मचारी के विरूद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
मंडियों में सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश
कलेक्टर ने उप संचालक मंडी को निर्देशित किया है कि जिन मंडियों में खरीदी केन्द्र स्थापित किये गये हैं, उन मंडियों में सीसीटीवी कैमरा लगाकर खरीदी केन्द्रों की मॉनीटरिंग की जाये।
75 माइश्चर मीटर खरीदें
कलेक्टर ने सहकारिता विभाग को निर्देशित किया है कि वे खरीदी केन्द्रों पर 75 माईश्चर मीटर लगायें, जिससे तौल में एफएक्यू क्वालिटी का गेहूं खरीदा जा सके।