आरक्षक के सीने में अचानक उठा दर्द, हार्ट अटैक से हो गई मौत
उज्जैन @ आज सुबह हार्ट अटैक से पुलिस थाना देवास गेट पर एक आरक्षक की मौत हो गई। जिससे पुलिस विभाग में शोक व्याप्त हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह देवासगेट पुलिस थाने में पदस्थ मोहन खत्री ड्यूटी पर तैनात थे। तभी अचानक उनके सीने में दर्द होने लगा। अचानक तबीयत खराब होने से पुलिस साथी उन्हें निजी चिकित्सालय ले गए। जहां डॉक्टर ने उपचार कर बताया कि हार्ट अटैक आने से खत्री की मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस विभाग में शोक व्याप्त हो गया।