द्वितीय अ.भा. अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन 8 एवं 9 अप्रैल को
रविवार को परिचय सम्मेलन को लेकर हुई समाजजनों की बैठक-समितियों का हुआ गठन-प्रविष्टियां आमंत्रित करने की तारीख 25 मार्च तक बढ़ाई
उज्जैन। द्वितीय अखिल भारतीय अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन को लेकर रविवार को गोलामंडी स्थित श्री अग्रवाल पंचायत धर्मशाला में वृहद बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न समितियों का गठन किया गया तथा सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा की गई।
मुख्य संयोजक शैलेन्द्र मित्तल के अनुसार श्री अग्रवाल बायोडाटा बैंक द्वारा आयोजित द्वितीय अखिल भारतीय अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन आगामी 8 एवं 9 अप्रैल को नानाखेड़ा स्थित होटल मित्तल एवेन्यू में आयोजित किया जा रहा है। पूर्व में युवक-युवतियों के परिचय हेतु प्रविष्टियां आमंत्रित करने की अंतिम तिथि 15 मार्च थी जिसे बैठक में सर्वसम्मति से बढ़ाकर 25 मार्च कर दिया गया। महिला मंडलों से भी सम्मेलन में सक्रिय भूमिका निभाने हेतु आग्रह किया गया। बैठक में अध्यक्ष अशोक कुमार गर्ग, विजय मित्तल, शैलेन्द्र मित्तल, पुरूषोत्तम मोदी, सुरेन्द्र मित्तल, सुरेन्द्रकुमार सिंहल, ओमप्रकाश गर्ग, मुकेश हरभजनका, रमेश शाह, सरोज अग्रवाल, अनिता गोयल सहित कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित थे।