top header advertisement
Home - उज्जैन << चेटीचंड महोत्सव में सांस्कृतिक आयोजनों हेतु बनी समितियां

चेटीचंड महोत्सव में सांस्कृतिक आयोजनों हेतु बनी समितियां



उज्जैन। चेटीचंड महोत्सव को लेकर सिंधु जाग्रत समाज की बैठक का आयोजन रविवार को हुआ। जिसमें 2 अप्रैल को दशहरा मैदान में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई तथा विभिन्न समितियां तय की गई।

बैठक में सर्वसम्मति से सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों हेतु चन्दर गुरनानी को संयोजक बनाया गया। बैठक में शिवा कोटवानी, रमेश सामदानी, महेश सीतलानी, दौलत खेमचंदानी, प्रताप रोहरा, महेश गंगवानी, धर्मेंद्र खूबचंदानी, सुनील खत्री, रमेश गजरानी, राजकुमार परस्वानी, तुलसीदास राजवानी, दीपक वाधवानी, विशाल कृष्णानी, संतोष लालवानी आदि उपस्थित थे। यह जानकारी दीपक बेलानी ने दी।

Leave a reply