top header advertisement
Home - उज्जैन << मतदाता सूची के पुनरीक्षण हेतु आरओ नियुक्त

मतदाता सूची के पुनरीक्षण हेतु आरओ नियुक्त



उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संकेत भोंडवे ने नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के सतत पुनरीक्षण हेतु रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (आरओ) नियुक्त करने के आदेश जारी कर दिये हैं। रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की सहायता के लिये पदेन सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी भी नियुक्त किये गये हैं। अपील प्राधिकारी के कृत्यों के सम्पादन के लिये पदाभिहित अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।

आदेश के तहत नगर पालिक निगम उज्जैन के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री क्षितिज शर्मा को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनके सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार श्री संजय शर्मा व अतिरिक्त तहसीलदार श्रीमती मीना पाल होंगे। पदाभिहित अधिकारी अपर कलेक्टर श्री बसन्त कुर्रे होंगे। इसी प्रकार नगर पालिक परिषद नागदा के लिये एसडीएम नागदा श्रीमती रिजु बाफना रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार श्री रमेश सिसौदिया सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और श्री बसन्त कुर्रे पदाभिहित अधिकारी होंगे।

एसडीएम श्री अवि प्रसाद को नगर पालिका परिषद बड़नगर के लिये रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनके सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री सुदीप मीणा होंगे। पदाभिहित अधिकारी अपर कलेक्टर श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी होंगे। नगर पालिका परिषद महिदपुर के लिये रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री जगदीश गोमे, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री सीएस धार्वे और पदाभिहित अधिकारी श्री बसन्त कुर्रे, नगर पालिका परिषद खाचरौद के लिये रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री गोपाल वर्मा, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री विवेक सोनकर और पदाभिहित अधिकारी श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी होंगे।

आदेश के तहत नगर परिषद तराना के रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार श्री संजय वाघमारे होंगे। इनके सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री कन्हैयालाल मिश्र होंगे। नगर परिषद उन्हेल की रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्रीमती प्रियंका मिमरोट होंगी। इनके सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री रमेशचन्द्र पाण्डेय होंगे। नगर परिषद माकड़ोन में अतिरिक्त तहसीलदार श्री डीके वर्मा रजिस्ट्रीकरण अधिकारी होंगे। इनके सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री यादवेन्द्रमणि त्रिपाठी होंगे। उक्त तीनों नगर परिषद में पदाभिहित अधिकारी एसडीएम होंगे।

उपरोक्त अधिकारीगण फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार कर प्रकाशित करने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे और आयोग द्वारा जारी फोटोयुक्त मतदाता सूची सम्बन्धी कार्यक्रम को समय-सीमा में पूर्ण करेंगे।

Leave a reply