top header advertisement
Home - उज्जैन << होली पूर्णिमा के अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने किये महाकाल के दर्शन

होली पूर्णिमा के अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने किये महाकाल के दर्शन


 

उज्जैन । आज रविवार 12 मार्च को होली पूर्णिमा के अवसर पर ऊर्जा मंत्री   श्री पारस जैन ने श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किये। श्री महाकालेश्वर मंदिर में पुजारी श्री प्रदीप गुरू की प्रेरणा से न्यू अग्रसेन क्लाथ मार्केट हेन्डोन सिटी जिला करोली निवासी श्री संतोष कुमार गोयल द्वारा चांदी की 2 सिल्ली वजन 5 किलो 250 ग्राम की श्री पारस जी एवं दानदाता के हाथों प्रशासक श्री अवधेश शर्मा को भेंट की गई।  श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रशासक श्री अवधेश शर्मा द्वारा ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन एवं दानदाता का दुपट्टा एवं प्रसाद भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री दीलिप गरूड उपस्थित थे।

Leave a reply