top header advertisement
Home - उज्जैन << मौनी बाबा खेलेंगे भक्तों संग होली

मौनी बाबा खेलेंगे भक्तों संग होली



उज्जैन। मंगलनाथ रोड़ स्थित मौन तीर्थ आश्रम पर होली के अवसर पर मौनी बाबा देश-विदेश से आये सैकड़ों भक्तों के साथ होली खेलंगे। बाबा अपने हाथों से गुलाल-अबीर लगाकर भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करेंगे। 

आश्रम पीआरओ दीपक राजवानी ने बताया कि बाबा वर्ष में सिर्फ होली पर ही भक्तों को अपने हाथों से अबीर गुलाल लगाकर आशीर्वाद देते हैं। बाबा के चरण स्पर्श करने का मौका भी वर्ष में एक बार ही मिलता है। संत सुमनभाई ने शहर के धर्मप्राण लोगों से 13 मार्च को दोपहर 11 बजे आश्रम में पधारकर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करने का अनुरोध किया है। 

Leave a reply