top header advertisement
Home - उज्जैन << निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में हुआ 1 हजार मरीजों का उपचार

निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में हुआ 1 हजार मरीजों का उपचार



स्व. माधवराव सिंधिया की जयंती पर आयोजित शिविर में मरीजों को वितरित की निःशुल्क दवाएं

उज्जैन। स्व. माधवराव सिंधिया की जयंती के पर हनुमान नाका चैराहे पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग एक हजार मरीजों का परीक्षण कर सामान्य बीमारियों के लिए दवाएं वितरित की गई।

लोकसभा अध्यक्ष चन्द्रभानसिंह चंदेल के नेतृत्व में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सुबह १० बजे से दोपहर ३ बजे तक चला। देवासरोड़ स्थित अमलतास हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर के सहयोग से आयोजित इस शिविर में मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोहर बैरागी, रतनसिंह भटोल, उज्जैन परस्पर सहकारी बैंक अध्यक्ष अनिलसिंह चंदेल, अर्जुनसिंह चंदेल, रवि शुक्ला, रामचन्द्र काका, एस.एन. शर्मा, पूर्व पार्षद शशि चंदेल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वासुदेव रावल, पूर्व पार्षद जुगलकिशोर राठौर, नारायणसिंह भाटीया, करणसिंह ठाकुर, सुनील सेंगर, अनिल भारती, मोनू पंडित, मनोहर साक्यवार, दिनेश मीणा, चन्द्रभानसिंह भाटिया, ऋतुराजसिंह भाटिया आदि उपस्थित थे। 

Leave a reply