top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन की कला का रंग बिखरेगा पूरे देश में

उज्जैन की कला का रंग बिखरेगा पूरे देश में



नेशनल चैनल बिग मैजिक में ‘रंग बरसे’ में दी शहर की कलाकारों ने प्रस्तुतियां-आज व कल रात 8 बजे होगा प्रसारण

उज्जैन। होली के उत्सव पर उज्जैन की कला का रंग नेशनल चैनल के माध्यम से आज एवं कल पूरे देश में प्रसारित होगा। शहर की कलाकारों द्वारा नेशनल चैनल बिग मैजिक पर रविवार एवं सोमवार को प्रसारित होने वाले स्पेशल शो ‘रंग बरसे (बुरा न मानो होली है)’ में विशेष प्रस्तुतियां दी हैं। 

8 मार्च को इस शो में शामिल होने के लिए मुंबई से आमंत्रण आया। शहर से खुश्बू पांचाल के नेतृत्व में प्रियंका करड़े, मिताली वर्मा, साक्षी कुमावत, नुपूर मातवनकर, यशस्वी शर्मा, रूपाली मित्तल मुंबई पहुंची तथा होली पर प्रसारित होने वाले रंग बरसे के इस विशेष आयोजन हेतु अपनी प्रस्तुतियां दी। इस शो का प्रसारण नेशनल चैनल बिग मैजिक पर आज रविवार एवं सोमवार को रात 8 बजे स्पेशल शो ‘रंग बरसे (बुरा न मानो होली है)’ में होगा। शो का संचालन तारक मेहता फेम शैलेष लोढ़ा द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि खुश्बू पांचाल ने पूर्व में भी जीटीवी डांस इंडिया डांस सीजन 1 एवं 5 में तथा बिग गंगा चैनल हिंदुस्तान का बिग स्टार सीजन 8, सोनी टीवी शो डांस प्रीमियर लीग में परफार्मेंस दे चुकी है। 

Leave a reply