सामाजिक संसद के चुनाव को स्थगित कराने का एक और प्रयास विफल, आज प्रातः 10 से दोपहर 4 बजे तक विधिवत होंगे चुनाव
उज्जैन। विघ्नसंतोषियों द्वारा दिगंबर जैन सामाजिक संसद के चुनाव को स्थगित कराने के एक और प्रयास विफल हो गया। शनिवार को व्यवहार न्यायाधीश के समक्ष आवेदन देकर आज रविवार को होने वाले चुनाव को स्थगित करने का प्रयास किया गया जिस पर न्यायालय ने स्थगन देने से इंकार करते हुए आवेदन को विचारार्थ 17 मार्च तक लंबित रख दिया।
चुनाव अधिकारी सुबोधकुमार जैन के अनुसार पूर्व में 3 मार्च को न्यायालय द्वारा सुबोध जैन आदि द्वारा प्रस्तुत वाद में मतदान प्रक्रिया पर स्थगन नहीं दिया गया। जिसके कारण पूर्व मे जारी स्थगन जारी नहीं रहा। स्थगन हट जाने से आज 12 मार्च दिगंबर जैन सामाजिक संसद के चुनाव हेतु तय की गई। संजीव कुमार गंगवाल आदि द्वारा 11 मार्च को व्यवहार न्यायाधीश 2 राकेश मरावी के समक्ष धारा 151 सीपीसी का आवेदन देकर आज 12 मार्च को होने वाले सामाजिक संसद के चुनाव को स्थगित करने को कहा। न्यायलय द्वारा स्थगन देने से इंकार किया तथा आवेदन को विचारार्थ 17 मार्च तक लंबित रखा। संजीव गंगवाल आदि के द्वारा एक बार फिर मतदान रोकने का असफल प्रयास किया। स्थगन समाप्त होने के बाद 12 मार्च को विधिवत चुनाव होंगे जिसमें प्रातः 10 से दोपहर 4 बजे तक मतदान होगा। मतदान के लिए सभी मतदाताओं को अपना आईडी प्रूफ मतदान स्थल पर लाना आवश्यक होगा। समाज में आज होने वाले सामाजिक संसद के निर्वाचन से हर्ष व्याप्त है।