तीन दिवसीय उद्यमिता उन्मुखीकरण शिविर का आयोजन
खण्डवा | मध्यप्रदेश में स्वरोजगार एवं उद्यमिता कौशल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश राज्य कौशल विकास मिशन के अंतर्गत उद्यमिता विकास सेल को स्थापित किया गया। उद्यमिता विकास सेल का उद्देश्य स्टार्टअप में इच्छुक कुशल युवाओं को स्वरोजगार एवं उद्यमिता के प्रति जागरूक कर स्वयं के व्यवसाय के लिए प्रेरित करते हुए उनका मार्गदर्शन एवं व्यवसाय स्थापित कराने में सहायता करना है।
इसीक्रम में आई.टी.आई. खडवा द्वारा जिले में आई.टी.आई. प्रशिक्षित छात्रों के लिए तीन दिवसीय उद्यमिता उन्मुखीकरण कार्यक्रम 21 मार्च से 23 मार्च तक प्रातः 11:30 बजे से आयोजित होगा। ऐसे आई.टी.आई. प्रशिक्षित छात्र जो स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करना चाहते है वे इस कार्यक्रम में भाग ले सकते है। इस निःशुल्क कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 21 मार्च 2017 के पहले 9425325884 पर सम्पर्क कर सकते है। कार्यक्रम समन्वयक श्री एस.मेहता ने बताया कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में सफल उद्यमी कैसे बने स्वरोजगार के अवसर शासकीय योजनाओं की जानकारी ऋण प्रक्रिया में मार्गदर्शन आदि जानकारी प्रदान की जायेगी।