नेशनल लोक अदालत आयोजन के सम्बन्ध में बैठक आयोजित
उज्जैन । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं म.प्र.विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश अनुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री बीके श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में आगामी 8 अप्रैल को नेशनल लोक अदालत का आयोजन होगा। इस सिलसिले में विगत 10 मार्च को नवीन न्यायालय भवन में पैनल अधिवक्ताओं की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में पैनल अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए नेशनल लोक अदालत के संयोजक श्री प्रदीपकुमार व्यास विशेष न्यायाधीश ने कहा कि लोक अदालत लोक उपयोगी है और इसीलिये इसमें अभिभाषकगण व पक्षकार सहयोग करते हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री रघुवीरप्रसाद पटेल ने कहा कि 8 अप्रैल को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत वर्ष 2017 की दूसरी नेशनल लोक अदालत है। पक्षकारगण इसका लाभ ले सकते हैं। बैठक में म.प्र.राज्य अधिवक्ता परिषद के सदस्य श्री प्रताप मेहता ने कहा कि नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों को राजीनामा के माध्यम से निराकृत करने हेतु अभिभाषकों द्वारा सहयोग किया जायेगा। मण्डल अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री योगेश व्यास ने कहा कि सभी अधिवक्ता की ओर से अदालत को सफल बनाने में पूरा सहयोग किया जायेगा। बैठक का संचालन पैनल अधिवक्ता श्री हरदयाल सिंह ठाकुर ने किया तथा आभार पैनल अधिवक्ता श्री राजेश जोशी ने माना। इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री वीरेन्द्र चडार, पूर्व अध्यक्ष श्री दिनेश पण्ड्या, सुश्री किरण जुनेजा, श्री अशोक यादव सहित बड़ी संख्या में पैनल अधिवक्तागण उपस्थित थे।