मूंग एवं उडद की खेती कर कमायें अधिक लाभ
उज्जैन । रबी कटाई कर चुके किसानों को सलाह दी गयी है कि ग्रीष्म कालीन मौसम सिंचाई की उचित व्यवस्था होने पर मूंग और उड़द की खेती कर अधिक लाभ कमा सकते हैं। ग्रीष्मकालीन मौसम के लिये राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन में प्रदर्शन के लिये सूरज धारा योजना में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के कृषकों हेतु एवं बीज ग्राम योजना में सभी वर्ग के किसानों के लिये मूंग और उड़द बीज का भण्डारण सभी विकासखण्ड मुख्यालयों में किया गया है। पहले आयें, पहले पायें के आधार पर विकासखण्डों से ये बीज प्राप्त किये जा सकते हैं।