उर्जा मंत्री श्री जैन की अनुशंसा पर निर्धन व्यक्तियों को विभिन्न प्रयोजनों के लिए कुल 1.60 रूपये की सहायता स्वीकृत
उज्जैन । उर्जा मंत्री श्री पारस जैन की अनुशंसा पर 38 निर्धन व्यक्यिों को कुल 1 लाख 60 हजार रूपयें आर्थिक सहायता मंजूर की गई है। यह राशी विधायक स्वेच्छा अनुदान मद से दी जायेगी। उपचार अध्ययन तथा अन्य प्रयोजनों से राशी स्वीकृत की गई है।
उज्जैन के धमेन्द्र जोशी कलावति ओमप्रकाश ठक्कर, रामलाल राजेश सेन, आत्माराम , सुलोचना , छोटेलाल, श्रीपाल शांतिलाल जैन, कृष्णकांत रामावत, कमल किशौर, दिव्याशर्मा, तथा जवाहर लाल जैन को 5-5 हजार रूपयें स्वीकृत किये गये है। चंद्रकला भावसारा ,दीपमाला मोरवाल, श्यामा सुतार , धमेन्द्र सक्सेना, तनीषा बाड़ोर , सुंदर बाई बाड़ोर , कांता बाई, अर्पित पांचाल, किरण वर्मा, नंद किशौर विश्व कर्मा, शारदा परमार, कृतिका जैन, उमा बाई, निर्मला छाबड़ा, ममता प्रेमा बाई, अश्विनी तृप्ति जैन, राखी कदम, सुरेन्द्र सिंह भदौरिया को 4-4 हजार रूपयें स्वीकृत किये गये है। बसंतीलाल पंवार, शांतिबाई, प्रणय, श्रवण, तथा किशन सिंह को 3-3 हजार रूपये स्वीकृत किये गये है।