समर्थन मूल्य की खरीदी में सबसे पहले एसएमएस लघु सीमान्त कृषकों को, कलेक्टर ने समीक्षा की
उज्जैन । समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी उज्जैन जिले में 15 मार्च से प्रारम्भ होगी। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने खरीदी की तैयारियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये हैं कि खरीदी के लिये सबसे पहले एसएमएस से सूचना लघु एवं सीमान्त कृषकों को भेजी जाये। कलेक्टर ने इसके साथ ही चेकलिस्ट अनुसार सभी तैयारियां 13 मार्च तक पूर्ण करने को कहा है।
उज्जैन जिले में इस बार गेहूं का रकबा 02 लाख 70 हजार हेक्टेयर है। इसमें से कृषकों द्वारा पंजीकृत कराया गया रकबा 01 लाख 59 हजार हेक्टेयर है। अब तक कुल 44 हजार 707 पंजीकृत कृषकों का रकबा सत्यापित कर लिया गया है। कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि ऐसे लघु एवं सीमान्त कृषक, जो पंजीयन से वंचित रह गये हैं, उनका भी पंजीयन किया जाये।
तौलकांटों से छेड़छाड़ करने वाले दण्डित होंगे
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि सभी खरीदी केन्द्रों के छोटे-बड़े सभी कांटों का सत्यापन नापतौल विभाग द्वारा किया जाना अनिवार्य होगा। कलेक्टर ने साथ ही सहकारिता विभाग को निर्देश दिये हैं कि खरीदी केन्द्र पर तौलकांटों से छेड़छाड़ की शिकायत आने पर सम्बन्धित कर्मचारी के विरूद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
मंडियों में सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश
कलेक्टर ने उप संचालक मंडी को निर्देशित किया है कि जिन मंडियों में खरीदी केन्द्र स्थापित किये गये हैं, उन मंडियों में सीसीटीवी कैमरा लगाकर खरीदी केन्द्रों की मॉनीटरिंग की जाये।
75 माइश्चर मीटर खरीदें
कलेक्टर ने सहकारिता विभाग को निर्देशित किया है कि वे खरीदी केन्द्रों पर 75 माईश्चर मीटर लगायें, जिससे तौल में एफएक्यू क्वालिटी का गेहूं खरीदा जा सके।
परिवहनकर्ता की गाड़ियों की परेड होगी
कलेक्टर ने बैठक में म.प्र.नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक को निर्देश दिये कि परिवहनकर्ता द्वारा लगाये जाने वाले लोडिंग वाहनों की परेड अनुविभाग स्तर पर एसडीएम के सामने कराई जाये। कलेक्टर ने वेयर हाऊस को प्राथमिकता क्रम में शासकीय गोडाउनों को पहले भरने के निर्देश दिये हैं।
सहायक कलेक्टर को प्रभारी बनाया
कलेक्टर ने समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के कार्य का प्रभारी सहायक कलेक्टर श्रीमती रानी बंसल को बनाने के निर्देश दिये हैं। इसी के साथ एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी को वेयर हाउस द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं का प्रभारी बनाया है। बैठक में उपायुक्त सहकारिता डॉ.मनोज जायसवाल, जिला खाद्य नियंत्रक श्री आरके वाइकर तथा वेयर हाउस, सहकारी बैंक, नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारीगण मौजूद थे।