विधायक निधि से 03 पेयजल टेंकर स्वीकृत
उज्जैन । उज्जैन दक्षिण विधायक डॉ.मोहन यादव द्वारा विधायक निधि से 03 ग्राम पंचायतों में दोपहिया पेयजल टैंकर हेतु कुल 04 लाख 60 हजार 200 रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिन ग्रामों में विधायक निधि से पेयजल टैंकर स्वीकृत किये गये हैं, उनमें ग्राम दाऊदखेड़ी, ग्राम नीलकंठ एवं ग्राम गोठड़ा शामिल हैं।