सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना की राशि स्वीकृत
उज्जैन । राज्य शासन द्वारा संचालित सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत संघ एवं म.प्र.लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित विभिन्न स्तरों की परीक्षा में सफल अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को कुल 01 लाख 20 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। जिला संयोजक द्वारा जारी आदेश अनुसार श्री संजय राठौर को 30 हजार रूपये, श्री सुरेन्द्र डिंडोर को 30 हजार रूपये, कु.रंजना बामनिया को 20 हजार रूपये तथा नितीन राठौर को 40 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।