खाद्यान्न कोटा जारी
उज्जैन । खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा उज्जैन जिले को मार्च माह का खाद्यान्न, शकर एवं नमक का कोटा जारी कर दिया है। जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री आरके वाइकर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले को 51 लाख 27 हजार 285 किलोग्राम गेहूं, 13 लाख 28 हजार 207 किलोग्राम चावल, 02 लाख 55 हजार 44 किलोग्राम शकर तथा 02 लाख 49 हजार 427 किलोग्राम नमक का आवंटन किया गया है। कलेक्टर द्वारा उक्त सामग्री का तहसीलवार पुनर्वंटन कर दिया है।