बालिका समृद्धि योजना के हितग्राही सम्पर्क करें
उज्जैन । बालिका समृद्धि योजना वर्ष 1997 में राज्य शासन द्वारा शुरू की गई थी। इसके अन्तर्गत गरीबी रेखा में आने वाले परिवार की बालिका के लिये 500 रूपये स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, इलाहाबाद बैंक, केनरा बैंक एवं पोस्ट ऑफिस में जमा करवाये गये थे। वर्तमान में यह जमा राशि परिपक्व हो चुकी है। जिन बालिकाओं के खाते में 500 रूपये जमा किये थे, उन बालिकाओं की जमा राशि की छायाप्रति आधार कार्ड एवं राशन कार्ड की छायाप्रति के साथ हितग्राही एकीकृत बाल विकास सेवा योजना उज्जैन शहर क्रमांक-1 के कार्यालय उदयन मार्ग रिंग रोड उज्जैन पर दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं।