लेखन सामग्री तथा कम्प्यूटर स्टेशनरी की निविदा 22 मार्च तक आमंत्रित
उज्जैन । कलेक्टर कार्यालय एवं अधीनस्थ अन्य शासकीय कार्यालयों के लिये वित्तीय वर्ष 2017-18 में उपयोग में आने वाली लेखन सामग्री एवं कम्प्यूटर स्टेशनरी की निविदा स्टेशनरी सामग्री विक्रेताओं से आमंत्रित की गई हैं। निविदा अन्तिम तिथि बढ़ाकर 22 मार्च को दोपहर 1.30 बजे तक कर दी गई है। इच्छुक लेखन सामग्री तथा कम्प्यूटर स्टेशनरी विक्रेता कलेक्टर कार्यालय उज्जैन की स्टेशनरी शाखा में निविदा कार्यालयीन समय में प्रस्तुत कर सकते हैं। निविदा की शर्तें एवं उसके प्रारूप आदि के लिये उक्त शाखा से कार्यालयीन समय में सम्पर्क किया जा सकता है। निविदाएं उसी दिन निविदाकारों के समक्ष खोली जायेंगी।