top header advertisement
Home - उज्जैन << डिजिटल भुगतान के प्रोत्साहन हेतु, डिजि-धन मेला आज आयोजित होगा

डिजिटल भुगतान के प्रोत्साहन हेतु, डिजि-धन मेला आज आयोजित होगा



उज्जैन । डिजिटल भुगतान के प्रोत्साहन के लिए शनिवार 11 मार्च को प्रातः 10 बजे से कालिदास अकादमी परिसर में स्थित मुक्ताकाशी मंच ग्राउन्ड में डिजि-धन मेला का आयोजन किया जायेगा। यह मेला शाम 6 बजे तक रहेगा। श्री महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की ओर से मंदिर में होने वाली समस्त ऑनलाइन सुविधा की जानकारी देने और कैशलेस स्वेप मशीन संचालित करने हेतु कार्यक्रम स्थल पर ऑनलाइन सेवा का स्टाल लगाया जावेगा। प्रशासक श्री अवधेश शर्मा ने इस संबंध में मेला प्रारंभ से कार्यक्रम समाप्ति तक श्री राजकुमार सिंह एवं श्री दीपेश प्रजापति की ड्यूटी लगाई है। इसी प्रकार डिजि-धन मेले में लड्डू प्रसादी काउन्टर संचालित करने के लिए श्री प्रदीप रठा की ड्यूटी लगाई गई है। प्रशासक ने उक्त कर्मचारियों को निर्देश दिये है कि वह डिजि-धन मेले में समय के पूर्व पहुंचकर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। 

Leave a reply