9वीं और 11वीं की परीक्षाएँ निरस्त, अगला परीक्षा कार्यक्रम अलग से जारी होगा
उज्जैन । लोक शिक्षण संचालनालय ने कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षाओं के अब तक हुए सभी पेपर निरस्त कर दिए गए हैं और अगली परीक्षाओं को भी रद्द कर दिया है।
आयुक्त लोक शिक्षण श्री नीरज दुबे ने बताया कि अमरपाटन जिला सतना से वॉट्सअप पर कक्षा 9वीं और 11वीं के कुछ विषयों के प्रश्न-पत्र लीक होने की शिकायत प्राप्त हुई थी। जाँच में शिकायत की पुष्टि होने पर इन कक्षाओं की अब तक हुई सभी परीक्षाएँ और आगे होने वाली सभी परीक्षाएँ निरस्त कर दी गई हैं। परीक्षाओं की अगली तिथि अलग से जारी होगी।