top header advertisement
Home - उज्जैन << गुरूवार को भी तोडे अवैध पशु बाडे़

गुरूवार को भी तोडे अवैध पशु बाडे़



उज्जैन : आयुक्त श्री आशीषसिंह के निर्देशानुसार आवारा मवेशियों के विरूद्ध चलाई जा रही मुहिम के अन्तर्गत गुरूवार को भी व्यापक स्तर पर कार्यवाही करते हुए शहर के विभिन्न स्थानों पर अवैध पशु बाड़ों को तोड़ा गया तथा व्यवसाईयों द्वारा किये गए अतिक्रमण को भी हटाया गया।
    अपर आयुक्त श्री विशालसिंह चौहान के नेतृत्व में निगम अमले ने सुदामा नगर, हरीफाटक ब्रिज के नीचे, जयसिंह पुरा, आनंद नगर, इत्यादि क्षैत्रों में कार्यवाही करते हुए निर्मित अवैध बाड़ों को तोड़ा गया तथा कुछ स्थानां पर अवैध बाडों को स्वयं पशु मालिकों द्वारा हटाएं जाने की मांग करने पर 24 घण्टे की मौहलत दी गई।
    अवैध पशु बाड़ों पर कार्यवाही के साथ ही निगम अमले द्वारा गुरूवार को फ्रीगंज स्थित पाकिजा मॉल एवं वी मार्ट के आगे पौर्च भी तोड़े गए।
    आयुक्त श्री आशीषसिंह ने पशु मालिकों से अपील की है कि वे जनहित एवं नगर हित में आवारा मवेशियों की समस्या के समाधान में निगम को सहयोग प्रदान करें ताकि नगर विकास में बाधक इस समस्या से नगर को मुक्त कराया जा सके।
उज्जैन : नगर पालिक निगम अन्तर्गत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था, विधवा, निःशक्त पेंशन व सामाजिक सुरक्षा वृद्धावस्था पेंशन एवं मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन, बहु विकलागंता/मानसिक विकलांग पेंशन प्राप्त करने वाले समस्त हितग्राही दिनांक 31 मार्च 2017 तक अपने बैंक खाते से आधार कार्ड को लिंक करवाये। आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक नहीं होने पर हितग्राही की पेंशन अस्थाई रूप से बंद हो सकती है।

Leave a reply